अगली खबर

dead bodies found in rohtas

जिले के करगहर व सासाराम मुफस्सिल थान क्षेत्र से बरामद हत्या कर फेंके गए महिला के शव की पहचान करने में पुलिस तंत्र विफल है। घटना के करीब दो माह के समय गुजरने के बाद भी पुलिस के हाथ कोई सुराग नहीं लगे हैं। ऐसे में घटना को अंजाम देने वाले अपराधी खुलेआम घूम रहे हैं।

प्राप्त जानकारी के अनुसार विगत आठ नवंबर को करगहर थाना क्षेत्र में सड़क से एक महिला का शव बरामद हुआ था। महिला को अपराधियों ने गोली मारकर मौत के घाट उतारा था। हत्या के बाद अपराधी सड़क पर महिला का शव फेंक भाग निकले थे। सड़क से गुजर रहे लोगों की सूचना पर पुलिस ने शव को बरामद किया था। लेकिन, शव बरामदगी के लंबे समय बीतने के बाद पुलिस के हाथ कोई सुराग नहीं लग सका है। थाना से मिली जानकारी के अनुसार महिला की पहचान के लिए प्रयास चल रहा है। लेकिन, अभी तक कोई उपलब्धि नहीं मिली है।

वहीं एक दूसरी घटना सासाराम के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के मोहद्दीगंज से 13 नवम्बर को प्रकाश में आई थी। जहां एक तालाब में महिला का शव पुलिस ने बरामद किया था। प्रत्यक्षदर्शियों की मानें तो महिला की हत्या के बाद शव को ठिकाने लगाने के लिए तालाब में फेंकने के दौरान भारी वस्तु बांधकर उसे डूबा दिया गया होगा। ऐसे में दो-तीन दिन बाद जब शव पानी में ऊपर आया, तो लोग देख सके। बहरहाल मामला जो भी हो मृतका की पहचान के बाद ही घटना का खुलासा होगा।

पुलिस तलाब से मिली महिला के शव की कोई जानकारी महीना दिन बाद भी नहीं जुटा सकी है। ऐसे में करगहर व मुफस्सिल थाना क्षेत्र से बरामद दो महिला शवों की पहचान वउसके मौत फाइलों में दब कर रह गई है। मुफस्सिल थानाध्यक्ष मो. रिजवान अहमद ने बताया कि शव की पहचान अब तक नहीं हो सकी है। वहीं करगहर थानाध्यक्ष रामविलास प्रसाद ने बताया कि हत्या कर फेंकी गई महिला का शव की पहचान में पुलिस जुटी है।

Source: Hindustan

अगली खबर

पटना: पटना के गर्दनीबाग में रहने वाले एक युवक ने ख़ुदकुशी कर ली है. पेशे से युवक स्वास्थ्य विभाग में कर्लक के पद पर कार्यरत थे. मिली जानकारी के मुताबिक़, युवक की अपनी पत्नी से पिछले 5 सालों से विवाद चल रहा था. पत्नी पटना के फूलावारी शरीफ के स्वास्थ्य विभाग में ANM के पद पर है. पत्नी अपने बच्चे के साथ पटना में रहती है जबकि पती का बदली पुनपुन के स्वास्थ्य केन्द्र में हो गया था. युवक रवि कुमार गर्दनीबाग के जनता रोड स्थित अपने घर में ही शनिवार की सुबह सुसाइड कर लिया.

सुसाइड करने से पहले किया था मेसेज

युवक की पत्नी ने बताया कि शनिवार की सुबह मेसेज आया कि मैं सुसाइड करने जा रहा हुं. मुझे जैस ही जानकारी मिली उनके बड़े भाई को सूचना दिया. हालाँकि रवि ने तब तक सुसाइड कर लिया था.भाई ने आने में काफ़ी देर कर दिया था. युवक ने सुसाइड करते समय एक वीडियो भी बनाई थी. जिसमें साफ़ तौर पर देखा जा सकता है कि युवक कैसे पंखे से जुलने के लिए कोशिश कर रहा था. इस पुरी घटनाक्रम की जानकारी गर्दनीबाग के थाना प्रभारी ने दिया है उन्होंने बताया कि आगे मामले की जाँच की जा रही है. ये पुरा मामला पारिवारिक विवाद ही लग रहा है.

अगली खबर

drugs in Rohtas

रोहतास पत्रिका/बिक्रमगंज: जिले के बिक्रमगंज थाना क्षेत्र के भीड़भाड़ वाले इलाके तेंदुनी चौक के पास से पुलिस ने दो लोगों को ड्रग का सेवन करते रंगे हाथ गिरफ्तार किया है। उनके पास से प्रतिबंधित नशीली पदार्थ और इन्जेक्शन बरामद किया गया है। इस संबंध में रोहतास एसपी आशीष भारती ने प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुए बताया कि जिले में शराब के साथ पुलिस ड्रग सेवन के खिलाफ भी अभियान चला रही है।

इसी संबंद में मंगलवार को पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि बिक्रमगंज के तेंदुनी चौक के पास जुटे कुछ नशेड़ी ड्रग का सेवन कर रहे है। जिसके बाद बिक्रमगंज थाना की पुलिस ने छापेमारी कर तेंदुनी चौक के पास से धारुपुर निवासी अमित कुमार व अभिषेक कुमार को नशा का सेवन करते रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया।

एसपी ने बताया कि गिरफ्तार दोनों लोगों की पुलिस ने विधिवत तलाशी ली तो उनके पास से ड्रग, 0.6 एमजी का आठ ऐंप्‍यूल ब्यूप्रेनोर्फिन, नौ ऐंप्‍यूल फेनिरामाइन मैलेट, सात निडिल व एक सिरिंज बरामद किया गया है। दोनों गिरफ्तार अभियुक्तों ने मामले में अपनी संलिप्तता स्वीकार की है। पुलिस गिरफ्तार अभियुक्तों से कड़ाई से पूछताछ कर रही है ताकि ड्रग के धंधेबाजों का नेटवर्क का पता लगाया जा सके।

अगली खबर

रोहतास पत्रिका/नई दिल्ली: द्वारका सीतापुरी से एक शर्मसार करने वाली खबर सामने आई है. जहां पर एक नेत्रहीन युवती के साथ मदद के नाम पर घिनौना काम किया गया है. उप पुलिस आयुक्त शंकर चौधरी ने गुरुवार को इस बात की पुष्टि कर दिया है. उन्होंने बताया कि महिला को विकासपुरी में बस से उतरना था लेकिन सीतापुरी स्टैंड पर उतर गई.

सड़क पार करने के लिए मांगी मदद 

सितापूरी में सड़क पार करने के लिए मदद मांगी. मदद करने वाला युवक ने युवती को सुनसान सड़क की तरफ ले गया और उसके साथ रेप किया. लड़की चीखती-चिल्लाती रही लेकिन युवक ने एक नहीं सुनी और घिनौना काम किया. आरोपी रेप करने के बाद फरार हो गया. घटना के बाद महिला किसी तरह विकासपुरी के लिए बस पकड़कर अपने घर पहुंची.

क्या कहते है उप पुलिस आयुक्त

अस्पताल से रिपोर्ट मिलने के बाद मामला दर्ज कर लिया गया है. उन्होंने बताया कि तकनीकी साक्ष्य के आधार पर आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है. वहीं मौके पर दिल्ली महिला आयोग की प्रमुख स्वाति मालीवाल ने महिला से उनके कार्यालय में मुलाकात की और उन्हें हर संभव मदद का आश्वासन दिया है.

प्रतिदिन 80-90 रेप के मामले होते है दर्ज

आपको बता दे, राष्ट्रीय अपराध रिकॉर्ड ब्यूरो (एनसीआरबी) की 2019 की वार्षिक रिपोर्ट के अनुसार देश भर में औसतन हर रोज 88-90 रेप के मामले दर्ज होते हैं. रिपोर्ट के मुताबिक राजस्थान में सबसे अधिक रेप के मामले दर्ज होते है. यानी पूरे भारत में सबसे अधिक रेप राजस्थान में होता है. वहीं महिला आयोग द्वारा इसको लेकर सरकार से मदद की गुहार लगाई गई है.

अगली खबर

इन दिनों बिहार में मोबाइल चोरी, छिनतई अब आम बात हो गई है. हर जिलों से प्रतिदिन सैकड़ों इस तरह के केस आते हैं. क्राइम पर कोई रोक नहीं है.अपराधियों के भीतर कानून का भय खत्म होते जा रहा है. प्रदेश के भोजपुर जिले से ऐसी ही एक घटना सामने आई है. जहां एक युवक से जबरन मोबाइल छिनने की कोशिश की गई. जिले के कोईलवर थाना क्षेत्र के गीधा ओपी अंतर्गत सोनघट्टा मोड़ स्थित आलू कोल्ड स्टोर के समीप युवक से अपराधी मोबाइल छिन रहे थे. युवक ने जमकर विरोध किया. गिड़गिड़ाता रहा है, कहा कि हम गरीब है हमारे पास मोबाइल नहीं है लेकिन बदमाशों ने एक नहीं सुनी. मोबाइल नहीं देनेे पर युवक के ऊपर गोली चला दी. बदमाश एक अपाची बाइक से आए थे. लड़का पुरी तरह से घायल होकर उसी स्थान पर बेसुध हो गया. परिजनों को सूचना मिलते ही आनन-फानन में आरा शहर के बाबू बाजार स्थित निजी अस्पताल लाया गया. जहां पर युवक इलाज चल रहा है. डॉक्टर ने बताया कि गोली सीने में लगी है, ब्लड काफी बह चुका है. उसके सीने में टेस्ट ट्यूब लगाया जा रहा है. दो यूनिट ब्लड चढ़ाया जाएगा. डॉ.विकास सिंह ने आगे बताया कि स्थिति अभी नाजुक बनी है, युवक को कुछ दिनों तक ऑब्जर्वेशन में रखा जाएगा.

SP ने कहा कि बदमाशों को जल्द से जल्द पकड़ा जाएगा

घटना की सूचना मिलते ही SP सीधे अस्पताल पहुंच कर घायल से मिले. पुरी घटना की जानकारी लेते उन्होंने बताया कि घायल युवक कोइलवर थाना क्षेत्र के गीधा ओपी अंतर्गत सोनघट्टा गांव निवासी लाल मोहन पांडेय का पुत्र 19 वर्षीय अमन पांडे है. अमन दुध प्लांट में पैकिंग का काम करता है. हर रोज की तरह वो काम पर जा रहा था इसी दौरान घटना हो गई. अधीक्षक ने कहा कि हम इसे लुट-पाट की एंगल से ही जांच कर रहे हैं. उस जगह पर जो भी घटनाएं घटी है उसे लेकर जांच करेंगे ताकि अपराधियों को जल्द से जल्द से गिरफ्तार कर सकें. SP ने बताया कि हम लोगों से कोआर्डिनेशन बनाए ऱखे हुए जिससे लॉ एंड आर्डर बनी रहे. वही थाना इंचार्ज प्रवीण कुमार घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की छानबीन में जुट गए हैं.

 

ताज़ा खबरें