अगली खबर

मध्य प्रदेश: सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है. जिसमें एक युवक से आधार कार्ड नहीं दिखाने पर बेरहमी से पीटा जा रहा है. ये वीडियो मध्यप्रदेश के नीमच जिले की बताई जा रही है हालांकि इस वीडियो की पुष्टि रोहतास पत्रिका नही कर रहा है. वायरल वीडियो में बीजेपी पार्षद के पति दिनेश कुशवाहा को कथित तौर पर जैन की पिटाई करते हुए देखा जा रहा है और उसे आधार कार्ड मांग रहे हैं. बीजेपी नेता युवक से पुछ रहे हैं कि क्या तुम मुस्लिम हो?

वायरल वीडियो पर पुलिस ने क्या कहा?

सोशल मीडिया पर वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में जिस व्यक्ति से आधार कार्ड मांगा जा रहा है. उसका नाम रतलाम के सरसी गांव निवासी 60 वर्षीय भंवरलाल जैन बताया जा रहा है. वहीं मानसा से भंवरलाल मृत स्थित में पाए गए. पुलिस ने शनिवार को सूचना दिया. सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने शनिवार को IPC की धारा 304 (लापरवाही से मौत) और 302 (हत्या) के तहत प्राथमिकी दर्ज की. मनासा थाना प्रभारी केएल डांगी ने बताया कि भंवरलाल जैन 18 मई को अपने परिवार के साथ चित्तौड़गढ़ गया था. उसके बाद में वह लापता हो गया. शुक्रवार को नीमच जिले के मनासा में उनका शव मिला. उन्होंने आगे कहा कि हम वीडियो की जांच कर रहे हैं. मामले में आरोपी के साथ वीडियो बनाने वाले के खिलाफ भी कड़ी कार्रवाई की जाएगी. इस मामले के बाद दिनेश कुशवाहा फरार हो गए हैं.

स्थानीय नेताओं ने बोला हमला

Congress के नेताओं ने BJP सरकार पर कई सवाल खड़े किए हैं. विधायक जीतू पटवारी ने कहा, ‘राज्य में कानून-व्यवस्था नहीं है और सिर्फ आधार कार्ड नहीं दिखाने पर एक व्यक्ति को पीट-पीट कर मार डाला गया. मुस्लिम, दलित और आदिवासी के बाद जैन पर हमले हुए. प्रदेश में कोई सुरक्षित नहीं है. इस मामले को लेकर गृह मंत्री अमित शाह जी को कुछ कहना चाहिए. वही BJP के प्रवक्ता हितेश वाजपेयी ने कहा, ‘यह बेहद दुखद घटना है, मामले की निष्पक्ष जांच होगी.

अगली खबर

बिहार के मुजफ्फरपुर जिले से शर्मसार करने वाली घटना सामने आई है जहां पर एक युवक ने 7 साल की बच्ची के साथ रेप किया है. युवक का नाम विकास कुमार है जो कि मिठनपुरा का रहने वाला है. आरोपी की गिरफ्तारी हो गई है. आरोप स्वीकार्य करते हुए कहा कि मैं नशे के हालत में था इसलिए ये घटना हो गया. मैं होश में नहीं था, मुझे कुछ समझ नहीं आ रहा था. महिला थाना की पुलिसकर्मी स्नेही ने बताया कि आरोपी की गिरफ्तारी उसके घर से हो गई है. आरोपी दो बच्चे का पिता है. उसने अपना जुर्म कबूल कर लिया है. उसे जेल भेजा जा रहा है.

तीन दिन पूर्व की घटना

आरोपी तीन दिन पहले एक शादी समारोह में गया था. जिस बच्ची के साथ रेप हुआ है उसके मौसा के साथ शादी में शामिल हुआ. शादी के दौरान युवक ने बच्ची को कोल्ड ड्रिंक पिलाने का झांसा देकर उसे बाइक पर बैठाकर घर के बाहर सुनसान झाड़ियों में ले गया और बच्ची के साथ रेप किया. बच्ची ने चिल्लाने की कोशिश की तो उसकी आवाज दबाकर उसके साथ जबरन रेप करते रहा. उसके बाद बच्ची को वही छोड़कर भाग गया. पीड़ित बेहोशी की हालात में पाई गई जहां पर दरिंदा ने रेप किया था. बच्ची अस्पताल में भर्ती है परिजनों ने बताया कि प्राइवेट पार्ट में काफी ब्लीडिंग हो गई है. आनन-फानन में पहले PHC में प्राथमिक इलाज करवाया गया है उसके बाद डॉक्टर ने SKMCH रेफर कर दिया. फिलहाल बच्ची SKMCH में भर्ती है. जहां पर उसका इलाज चल रहा है, स्थित काफी नाजुक बताई जा रही है. वहीं स्थानीय लोगों इसे लेकर प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी भी की है. लोगों ने आक्रोश जताते हुए कहा कि क्षेत्र में क्राइम की घटना में काफी वृद्धि हो गई है. प्रशासन घटना होने का इंतजार करती है.

अगली खबर

loot in dinara

रोहतास पत्रिका/दिनारा: दिनारा थाना अंतर्गत राजकीय मध्य विद्यालय के समीप स्थित कब्रिस्तान के पास से शुक्रवार की अहले सुबह अपराधियों ने लूट की घटना को अंजाम दिया है। इस लूट में एक फल व्यवसायी से मारपीट कर एक लाख साठ हजार रुपये ले भागे। फल व्यवसायी दिनारा निवासी परवेज खान के पुत्र टिंकू ने बताया कि शुक्रवार की अहले सुबह करीब साढ़े तीन बजे अपने घर से मंडी में फल की खरीदारी करने जा रहे थे।

इसी दौरान दिनार रोड़ में राजकीय मध्य विद्यालय के समीप स्थित कब्रिस्तान के समीप चार से पांच की संख्या में अपराधियों ने पीछे से पकड़ लिया। उसके बाद गमछे से मुंह को बांधकर पैसे को छीनने लगे। जिसका विरोध करने पर फल व्यवसायी टिंकू को अपराधियों ने पिटाई कर दी। उसके बाद बैग में रखे एक लाख साठ हजार रुपये लूट कर फरार हो गए।

घायल व्यवसाई का प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र दिनारा में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है। वहीं दिनारा थाना की पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की तफ़दिस में जुट गई है। अहले सुबह हुई दिनारा मेन बाजार के समीप लूट की घटना से पुलिस की गश्ती पर सवाल खड़ा कर रही है। व्यवसायियों ने पुलिस के प्रति रोष जताते हुए कहा कि अगर सही से गश्ती होती तो इस प्रकार की घटना नहीं घटता।


हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुडने के लिए क्लिक करें: Click Here

अगली खबर

Former BDC Arrested

रोहतास पत्रिका/सासाराम: काराकाट थाना क्षेत्र के रघुनाथपुर से गुरुवार को पुलिस ने एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार व्यक्ति मोथा पंचायत के पूर्व पंचायत समिति सदस्य बताया जाता है। इसके पास से एक देशी कट्टा, दो जिंदा कारतूस व दो खोखा भी बरामद किया गया है। मिली जानकारी के अनुसार काराकाट थाना को सूचना मिली की एक व्यक्ति अपने छत पर चढ़ कर हथियार से फायरिंग कर रहा है।

सूचना को गंभीरता से लेते हुए रोहतास पुलिस अधीक्षक आशीष भारती ने काराकाट थानाध्यक्ष के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन करते हुए जांच का आदेश दिए। थानाध्यक्ष दिवाकर प्रसाद गठित टीम के साथ रघुनाथपुर गांव पहुंचे, जहां संदिग्ध की पहचान करते हुए गिरफ़्तारी हेतु प्रयास करने लगे। इसी क्रम में पुलिस बल को देख एक व्यक्ति भागने लगा लेकिन पुलिस के तत्परता के कारण वह असफल रहा और कुछ ही दूरी पर पकड़ा गया।

थानाध्यक्ष दिवाकर प्रसाद ने बताया कि गिरफ्तार व्यक्ति रघुनाथपुर निवासी श्याम बिहारी राम का पुत्र जयनाथ राम है। यह मोथा पंचायत के पंचायत समिति सदस्य भी रह चुका है। इसके पास से एक देसी कट्टा, दो जिंदा कारतूस सहित दो खोखा भी बरामद किया गया है। कड़ी पूछताछ के दौरान पता चला कि इसके द्वारा अपने ही घर के छत से उक्त देसी कट्टे से दो राउंड फायरिंग भी किया गया है। इस संबंध में धारा 25(1-बी) ए/26/27 आर्म्स एक्ट के तहत कांड संख्या 69/22 दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है।

अगली खबर

Agar Khurd Dalit Murder Case

रोहतास पत्रिका/सूर्यपुरा: सूर्यपुरा थाना अंतर्गत अगरेर खुर्द गांव में 20 मार्च को आपसी विवाद में एक युवक की गोली मार कर हत्या कर दी गई थी। हत्या के बाद मामले के आरोपी फरार चल रहे थे। अब हत्याकाण्ड के 21 दिन बाद सोमवार को पुलिस को मुख्य आरोपी को गिरफ्तार करने में सफलता मिली है। मिली जानकारी के अनुसार अभियुक्त ब्रिज भूषण पांडे को पुलिस ने बिक्रमगंज थाना क्षेत्र से जांच के लिए गठित एसआईटी ने गिरफ्तार किया है।

घटना में प्रयुक्त हथियार अभी भी पुलिस के पहुँच से बाहर, नहीं हुआ आर्म्स लाइसेंस रद्द

घटना के बाद मामले की पुष्टि करते हुए पुलिस अधीक्षक आशीष भारती ने बताया था कि दलितों पर गोलीबारी करने में प्रयुक्त हथियार लाइसेंसी है या अवैध इसकी जांच की जा रही है। जांच में पता चला कि जिस हथियार से गोलीबारी हुई थी वह हथियार लाइसेंसी और उसकी लाइसेंस रद्द करने की अनुशंसा की गई है। जब इस संबंध में बिक्रमगंज एसडीपीओ से बात किया गया तो पता चला की हथियार का लाइसेंस घटना के 21 दिन बीत जाने के बाद भी रद्द नहीं किया है।

मृतक की पत्नी ने कराई थी प्राथमिकी दर्ज

मृतक राजदेव पासवान की पत्नी इंदु देवी ने स्थानीय सूर्यपुरा थाना में गांव के ही 8 दबंगों पर प्राथमिकी दर्ज कराई थी। सूर्यपुरा थानाध्यक्ष सुसंत कुमार ने धारा 147/148/149/341/323/447/307/302/504, 27 आर्म्स एक्ट एवं एससी/एसटी एक्ट के तहत कांड संख्या 32/22 दर्ज किया था। इस कांड में कुल 8 लोगों को नामजद किया गया था जिसमें अगरेर खुर्द निवासी भैया राम पांडे के पुत्र बृज भूषण पांडे, चंद्र भूषण पांडे एवं राज भूषण पांडे, स्व जय गोविंद पांडे के पुत्र भैया राम पांडे, बृज भूषण पांडे का पुत्र विकास पांडे, श्रीकांत दुबे का पुत्र सौरभ दुबे उर्फ किस्तु दुबे, रंगनाथ पांडे का पुत्र अभय पांडे एवं कमलेश पांडे का पुत्र संजीव पांडे शामिल है।

दिन-दहाड़े दो लोगों को मारी गई थी गोली, एक की हुई थी मौत

सूर्यपुरा थाना क्षेत्र के अगरेर खुर्द गांव में उक्त विवाद में एक व्यक्ति की गोली मारकर हत्या कर दी गई है। एक अन्य व्यक्ति को भी गोली लगी थी, लेकिन उसकी जान बच गई थी। ग्रामीण बताते है कि आपसी विवाद में झगड़ा बढ़ गया और कुछ लोगों द्वारा दिनदहाड़े फायरिंग की जाने लगी थी। जिसमें राजदेव पासवान एवं संतोष पासवान को गोली लग गई। राजदेव की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि संतोष को बिक्रमगंज के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था।

3 दिनों से जारी तनाव ने लिया खूनी रूप

स्थानीय लोग बताते है कि 17 मार्च को अगरेर खुर्द गांव में नाली के ऊपर रखा पत्थर का स्लैब नाली में गिर गया था। उस स्लैब को निकाल कर हटाने को लेकर विवाद हो गया। तब गांव के दबंगों ने नींबू राम की पिटाई कर दी। उसी विवाद में 20 मार्च को भी दोनों पक्षों में नोंक-झोक हुआ। इसके बाद गांव के ही दबंगों के पक्ष से ताबड़तोड़ फायरिंग होने लगी जिसमें राजदेव पासवान और संतोष पासवान को गोली लग गई थी।

ताज़ा खबरें